प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया के मिली भगत से योजनाओं का हो रहा है बंदरबाँट- रईश खान,
प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया के मिली भगत से योजनाओं का हो रहा है बंदरबाँट- रईश खान
गढ़वा जिला के डंडा प्रखंड स्तरीय वार्ड सम्मेलन कस्तूरबा गांधी स्कूल के मैदान में संपन्न हुवा जिस्मे वार्ड एकता समिति का गठन किया गया
जिसमें डंडा प्रखण्ड [ डंडा , भिखाही और छपरदगा ] सभी पंचायत के भी सभी वार्ड उपस्थित थे
मौके पर गढ़वा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रईस खान ने कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी और मुखिया के मिली भगत से गढ़वा प्रखंड और डंडा प्रखंड में योजनाओं का बंदरबाँट हो रहा हैl
पिछले 12 वर्षों से वार्ड सदस्य का अधिकार नहीं मिल पा रहा हैl
मनरेगा एवं वित्त के योजना में
कुल राशि के 60% रिश्वत में लिया जा रहा है l अपना हक अधिकार के लिए बहुत जल्द गढ़वा जिला में 20 प्रखंड के वार्ड सदस्यों के साथ विशाल रैली व धारणा प्रदर्शन किया जाएगा
गढ़वा ब्लॉक और डंडा ब्लॉक भ्रष्टाचार उच्चतम स्तर को पर कर गया है l
जिला स्तर पर आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है l
वार्ड सदस्य की मांग है कि उनका भत्ता दिया जाये
भ्रष्ट अधिकारियों का ट्रांसफर किया जाए
मनरेगा और वित्त के रेकड में मुखिया के साथ-साथ वार्ड सदस्यों का संयुक्त हस्ताक्षर और अनिवार्य किया जाए
मनरेगा और वित्त फंड के योजना 50% मुखिया के अनुशंसा और 50% वार्ड सदस्यों के अनुशंसा के अनुसार कार्य करवाया जाए
मौका पार गढ़वा जिला वार्ड संगठन समन्वयक और संस्थापक
बीरेंद्र कुमार तिवारी
ब्रह्मदेव शॉ
डबलू खान उर्फ सईद रेजा खान
सुमित कुमार तिवारी उपस्थित हुवे
कार्यक्रम के अंत में डंडा प्रखण्ड के वार्ड संघ का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से
प्रखण्ड अध्यक्ष -नरेश राम
उपाध्यक्ष -अर्जुन कुमार चौधरी
सचिव- निर्मल कुमार
कोषाध्यक्ष -ब्रह्मदेव शर्मा
मीडियाप्रभारी -अरविन्द कुमार महतो
प्रवक्ता -सूरत चौधरी
महिला मोर्चा अध्यक्ष -सीमा देवी
उपाध्यक्ष -संगीत देवी
सचिव- सोना कुँवर
मीडियाप्रभारी -रशीदा बीबी
प्रवक्ता -रिंकी देवी
मौका पर कुल 36 वार्ड सदस्य में से 28 वार्ड उपस्थित थे
