प्रजनन स्वास्थ एवं परिवार नियोजन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

प्रजनन स्वास्थ एवं परिवार नियोजन विषय पर कार्यशाला का आयोजन
शनिवार को गिरिडीह ज़िले के होटल ब्लू व्हेल में इंजेंडर हेल्थ के द्वारा नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से प्रजनन स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टीम लीडर इंजेंडर हेल्थ डॉ मनोज पाल , राज्य परियोजना प्रबंधन रतीश मांझी, ज़िला युवा अधिकारी रवि मिश्रा ,राज्य कन्सल्टेंट मुकेश तिवारी, लेखापाल नैयर परवेज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र से संबंध ज्वाला युवा मंडल, मानव विकासालय बुढ़ियाखाद, नारी उत्थान मंच सरिया, गांव घर कल्याण संस्था भंडारीडीह आदि के 38 युवा एवं युवतियों ने प्रतिभाग किया। डॉ मनोज पाल ने युवाओं को प्रजनन स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इंजेंडर हेल्थ टीम द्वारा युवाओं को परिवार नियोजन के संदर्भ में प्रचलित विभिन्न विधियां उनके प्रभाव एवं दुष्प्रभाव के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। श्री रतीश मांझी द्वारा युवाओं से इस संदर्भ में अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने हेतु आग्रह भी किया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में चंचल, कौशिक , दिवाकर कुमार, रोशन कुमार, बबली कुमारी, वर्षा आदि उपस्थित रहे।