प्रज्ञा केंद्र संचालक एक अच्छा कर्म योगी बने—-हरिकृष्ण
प्रज्ञा केंद्र संचालक एक अच्छा कर्म योगी बने:हरिकृष्ण
मनिका: मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिवालय मे गुरूवार दिन को प्रज्ञा केंद्र संचालको का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पुर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। उक्त प्रशिक्षण शिविर सुचना प्रौद्योगिकी एवम् ई-गवर्नेंस के द्वारा आयोजित की गई है ।जिसका नाम कर्म योगी रखा गया है।मौके पर प्रज्ञा संचालको को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा की पहले लोग साधु-संत गण साधना व तपस्या के बदौलत समाज को कुछ देना चाहते थे ।आज हम अपने कर्म से कुछ अच्छा कर समाज मे बदलाव ला सकते है ।इसी लिए इस प्रशिक्षण शिविर का नाम कर्म योगी है ।प्रज्ञा केंद्र संचालक गांव के ग्रामीणो के लिए कुछ अच्छा करे इसके लिए भारत सरकार ने आप सबो को कर्म योगी का दर्जा दिया है ।उन्हे उम्मीद ही नही पुर्ण विश्वास है की ग्रामीण क्षेत्र मे आप सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालक गांव के विकास मे भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।देश के लिए इस देश के प्रधानमंत्री रात दिन काम करते है ।और उनके दायित्व का भार आप युवा साथियो पर टिका हुआ है ।ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का उनके ही भाषा को आपलोग अच्छी तरह से समझ सकते है ।प्रज्ञा केंद्र के संचालक अपने कर्म को सही तरह से निभा कर एक अच्छा कर्म योगी बने ।मौके पर मनिका पंचायत के मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह मनिका प्रज्ञा केंद्र संचालक सतीश कुमार गुप्ता सुचना प्रौद्योगिकी ई-गवर्नेंस से प्रशांत कुमार जिला प्रबंधक अमित कुमार सहित जिले के कई प्रज्ञा केंद्र के संचालक उपस्थित थे ।
