प्रेस विज्ञप्ति9वी फेडरेशन कप वुशू प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ :प्रतियोगिता के पहले दिन झारखण्ड को एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रोज़ मेडल.राजनांदगाव:छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव में चल रहें 9वी फेडरेशन कप वुशू प्रतियोगिता के पहले दिन झारखण्ड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रोज़ मेडल जीते. आज से प्रारम्भ हुई यह प्रतियोगिता दिनांक 30 दिसंबर तक चलेगी
पहली बार सब जूनियर /जूनियर और सीनियर तीनो ही वर्ग में हों रही है प्रतियोगिता
पहली बार इस फेडरेशन कप वुशु प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनो ही वर्ग के खिलाडी भाग लें रहें है मिस प्रतियोगिता में 69 खिलाड़ी सहित झारखण्ड का 72 सदस्यों वाला दल भाग लें रहा है.
आज इस प्रतियोगिता के पहले दिन निम्न खिलाड़ियों ने राज्य के लिए पदक जीते:-
घनश्याम उरांव -गोल्ड
सौम्या कुमारी-सिल्वर
प्राची कुमारी-सिल्वर
जानवी कुमारी-ब्रांज
महक कुमारी-ब्रांज
झारखंड के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पऱ झारखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. मधुकांत पाठक, तथा झारखंड वुशु संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप वर्मा (राज्यसभा सांसद) ने खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।साथ ही डॉ. कविता सिंह, मिथलेश साहू, डॉ. अंशु साहू, कुमुद प्रसाद साहू, सुनील सूर्यात,उदय साहू, प्रियदर्शी अमर, शैलेन्द्र कुमार, श्रीमती अनिका सिंह, डॉ. उदीप लाल, मनोज कुमार महतो, मनोज साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, गोकुलनंद मिश्रा, वाहिद अली, आज़ाद पाठक, शैलेन्द्र दुबे, धर्मवीर सिन्हा, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, आशीष गोप, अमासी बारला, संजय मंडल, कार्तिक राम, दिनेश यादव, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, प्रतिमा कुमारी, बिमला टोप्पो, सुशांति तोपनो, काजल किरण, मृतुंजय कुमार राय और शिवेंद्र दुबे सहित कई पदाधिकारियों एवं खेलप्रेमियों ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

