परेड हमें अनुशासन का पाठ पढ़ाता है। परेड हमें अनुशासन का भाव सीखाता है। जीएन कॉन्वेंट स्कूल के परेड में शामिल होने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में विभिन्न जिला स्तरीय एवं विद्यालय स्तरीय कार्यक्रमों में परेड तथा बैंड उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा बैंड की मनमोहक धुन पर मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ। उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सह शिक्षाविद मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि परेड अनुशासन, एकता और गौरव का प्रतीक है। यह मनोबल को बढ़ाती है तथा परंपराओं का सम्मान करती है।परेड के विभिन्न पहलूओं पर बल देते हुए निदेशक ने कहा कि अनुशासन का प्रदर्शन, सांस्कृतिक विविधता का उत्सव और प्रतिभागियों के लिए शारीरिक फिटनेस, टीम वर्क और राष्ट्रीय गौरव इसके मुख्य लक्ष्य है।परेड एकता का प्रतीक है और युवाओं में देशभक्ति की भावना को भी जगाती है। व्यक्तिगत स्तर पर यह शारीरिक और मानसिक अनुशासन सिखाती है। परेड में बैंड ग्रुप का अति महत्व है। युद्ध क्षेत्र में बैंड और ड्रम की धुन पर सेना के अंदर जोश और जुनून पैदा होता है जिससे वे अधिक शक्ति के साथ दुश्मनों पर वार करते हैं। मंच का संचालन शिक्षक कृष्ण कुमार जबकि धन्यवाद ज्ञापन सन्तोष प्रसाद ने की।इस आयोजन में बच्चों के बीच जोश और उत्साह का माहौल देखा गया।।कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्राचार्य बसन्त ठाकुर,जूनियर विंग के इंचार्ज शिक्षक खुर्शीद आलम, विरेंद्र शाह, मुकेश भारती,विकास कुमार,दिनेश कुमार, नीरा शर्मा,सरिता दुबे, नीलम कुमारी,सुनीता कुमारी, चंदा कुमारी, शालिनी कुमारी, पूजा प्रकाश, श्वेता कुमारी, संतोष प्रसाद आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।