प्रदूषण से हाल बेहाल, GRAP की चौथी स्टेज लागू, 1 हजार से अधिक वाहनों को बॉर्डर पर रोका गया

सीएक्यूएम के निर्देशों को लागू करने के लिए दिल्ली में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बाइक गश्ती टीमों और मोबाइल अभियोजन टीमों पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर उल्लंघनकर्ताओं पर मुकदमा चलाने में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी ताजा प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि टीम ने राजधानी में GRAP-4 के मद्देनजर कई वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है.
- ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर पर 1767 ट्रकों को रोका है.
- इसके अलावा 150 डीजल एचजीवी/एमजीवी (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर) जब्त किए हैं.
- वहीं, बीएस-VI और आवश्यक सेवा वाहनों को छोड़कर 1296 डीजल एलएमवी रोके गए हैं.
जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली परिवहन विभाग की 20 संयुक्त चेकिंग टीमें बॉर्डर पर काम कर रही हैं. CAQM के नए आदेश के अनुसार, आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं होने वाले सभी मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों की दिल्ली में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. वहीं, आपातकालीन उपायों में सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (Work From Home) के निर्देश दिए गए हैं.