प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रखंड प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को प्रखंड प्रमुख ने किया औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया।
नौडीहा बाजार प्रखंड परिसर में सोमवार को प्रखंड प्रमुख रेशमी कुमारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सदर) को औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में 3:45 बजे स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ पाया गया। ताला लटका हुआ देखकर प्रमुख रेशमी कुमारी ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी बेलगाम हो गए हैं जबकि स्वास्थ्य कर्मी केवल 9:00 बजे हाजिरी बनाने आते हैं और हाजिरी बनाकर गायब रहते हैं प्रखंड प्रमुख ने कहा कि नौडीहा बाजार प्रखंड कैंपस में करोड़ों रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर बनाया गया है उसे अस्पताल में पहले तो एक ड्रेसर भी बैठकर दवा की वितरण किया करता था लेकिन आज तो वह भी नदारत था जब ब्लॉक परिसर में अस्पताल की तो हालत ऐसी है तो और जगह की हालत क्या होगा आगे बताते चले कि नौडीहा बाजार प्रखंड में स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा शून्य हैं आखिरकार इसका जिंमवार कौन है। स्वास्थ्य विभाग की पदाधिकारी मौन क्यों है। प्रखंड प्रमुख रेशमी कुमारी ने पत्रकारों से बातचीत कर कहां की एक सप्ताह के अंदर स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई नहीं की और कार्य शैली में सुधार नहीं हुआ तो उच्च स्तरीय अधिकारी के अलावा मंत्री के आगे की कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही

