प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पाटन इकाई कि बैठक संम्पन
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पाटन इकाई कि बैठक संम्पन!
कोर कमिटी का गठन किया गया
पाटन (पलामू ): पलामू जिला पाटन प्रखंड के प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन पाटन इकाई की बैठक किया गया बैठक कि अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया!एसोसिएशन कि बैठक सन शाइन पब्लिक स्कूल सगालिम में हुआ जिसमें कोर कमिटी का गठन किया गया। जिसमें बीरेंद्र प्रसाद मनोज कुमार सिंह नरेंद्र वर्मा फारुख अहमद संजय पाल बब्लू गुप्ता राजू कुमार मेहता श्रीकांत कुमार राजेश कुमार प्रजापति दीपक कुमार एवं सुशांत शेखर को कोर कमेटी के सदस्य बनाया गया तथा इंक्रेडिबल नेशनल स्कूल सिरमा निदेशक कमल किशोर पाठक और इंद्राणी बृजदेव सहाय हाई स्कूल तरहसी निदेशक शंभू कुमार प्रजापति को सदस्यता ग्रहण करवाया गया ।बैठक के दौरान मीटिंग में शिक्षक समान समारोह मनाने के लिए चर्चा कि गई,जिसमें उपस्थित वीरेंद्र प्रसाद एसोसिएशन कों लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा किया एवं एसोसिएशन के महत्व कों बताया!मौके पर मनोज कुमार सिंह नरेंद्र वर्मा फारूक अहमद संजय पाल श्रीकांत वर्मा पंकज कुमार नंदन कुमार राजू कुमार मेहता रविंद्र कुमार शैलेश कुमार शिंचु कुमार आनंद कुमार दीपक कुमार सचिन कुमार सिंह दयानंद कुमार राजेश प्रजापति विशाल कुमार कृष्ण कुमार मेराज अहमद शुशांत शेखर एवं अन्य लोग शामिल थे।

