पूर्वडीहा पंचायत ने खोया शिक्षा और संस्कार का स्तंभ, सेवानिवृत्त शिक्षक रामव्यास दुबे का निधन
चैनपुर प्रखंड अंतर्गत पूर्वडीहा पंचायत के सेवानिवृत शिक्षक श्री रामव्यास दुबे जी का कल शाम निधन हो गया । श्री दुबे 97 वर्ष के थे, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर गये हैं, उनके तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं तथा सभी लोग विवाहित हैं बड़े पुत्र श्री महेंद्र दुबे पुलिस सब इंस्पेक्टर से सेवानिवृत हैं और जमशेदपुर में रहते हैं, दूसरे पुत्र नारायण दुबे तथा सबसे छोटे पुत्र प्रदीप दुबे गांव पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम देखते हैं । श्री दुबे के निधन से पूर्वडीहा पंचायत तथा आसपास के कई गांव के लोगों में शोक की लहर है । वे एक सरकारी शिक्षक थे और अपना जीवनकाल आसपास के गांव में छात्रों को शिक्षा प्रदान करके 1992 ईस्वी में नगवा गांव से सेवानिवृत हुए । तत्पश्चात गांव के सामाजिक कामों में बढचढकर हिस्सा लेते थे । ऊर्जावान युवा समाजसेवी विकास दुबे ने बताया कि गांव ने एक अनमोल हीरा खो दिया है, श्री दुबे के निधन से गांव समाज को जो क्षति हुई है उसका भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है । सबसे बड़ा पोता मनीष दुबे ने कहा कि आज हमलोग जो भी हैं उसमें बाबा का मार्गदर्शन और आशीर्वाद सदैव हमलोग को मिलता था आज उनके आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि हमलोग सभी भाई बहन सुखी संपन्न हैं । आज अहले सुबह कोयल नदी के तट पर विधि विधान से उनका दाह संस्कार किया गया, बड़े पुत्र श्री महेंद्र दुबे ने मुखाग्नि देकर अंत्येष्टि कार्यक्रम संपन्न किया । इनके अंत्येष्टि कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया पपलू दुबे, पूर्व मुखिया अरुण दुबे, भूतपूर्व मुखिया कुलबुल दुबे, कृष्ण मणि दुबे, अर्जुन दुबे, संतोष दुबे, नरेंद्र दुबे, विरेन्द्र दुबे, सहित सैकड़ो लोग शामिल हुए ।

