पूर्व सैनिकों के होली मिलन समारोह में जम कर उड़े अबीर और गुलाल : दामोदर मिश्र

पूर्व सैनिकों के होली मिलन समारोह में जम कर उड़े अबीर और गुलाल : दामोदर मिश्र।

           आज अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू जिला कार्यालय में पूर्व सैनिकों की होली मिलन समारोह आयोजित किया गया।  होली मिलन समारोह में पूर्व सैनिकों के ने एक दूसरे के साथ रंग गुलाल की होली खेल खुशियां मनाई।  होली के पारंपरिक गाने के साथ एक दूसरे का मुंह भी मीठा कराया गया। सैनिक सेवा के परम्परा को निभाते हुए सभी पूर्व सैनिकों ने संकीर्ण जातीयता और धर्म के भावना से ऊपर उठ कर एक भारतीय के तरह होली मिलन समारोह में शामिल हुए।

      जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने अपने संदेश में बताया कि हमारे देश में होली महापर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है।  इस दिन सभी लोग आपस के मतभेद को भुलाकर रंगों के इस त्योहार को एकसाथ मनाते हैं और एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं।  अध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी इस दिन का विशेष महत्व है।

         आज के समारोह में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू के जिला संरक्षक शिवजी सिंह,  महा सचिव दिनेश गुप्ता,  कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा,  महा सचिव सुनील कुमार सिंह,   पेंशन अधिकारी कामाख्या नारायण सिंह,  सचिव अशोक कुमार मेहता, और सम्मानित सदस्य प्रेमचंद शुक्ल, मोहम्मद रफीक अंसारी,  प्रणव तिवारी, अमित तिवारी, और विकाश तिवारी सहित अनेकों पूर्व सैनिकों की सहभागिता रही।