पूर्व मुखिया स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद का मनाया गया 21वां पुण्यतिथि

केतार पंचायत के पूर्व मुखिया बैजनाथ प्रसाद का 21 वा पुण्यतिथि घर के परिजनों व केतार प्रमुख चंद्रावती देवी सहित जनप्रतिनिधियो ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया गया व गरीब असहाय विकलांग विधवा को कड़ाके की ठंड से निजात मिल सके हर पुण्यतिथि पर110कंबल वितरण किया गया। स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद के बड़े पुत्र मिथिलेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 1978 में केतार पंचायत के मुखिया थे। जबकि केतार पंचायत काफी जनसंख्या वाला पंचायत था अब केतार पंचायत से कटकर दो ओर पंचायत बना जो मुकुन्दपुर बलीगढ केतार तीन पंचायत का प्रतिनिधित्व किया करते थे स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि और आईटी करने पहुंचे केतार प्रखंड प्रमुख चंद्रावती देवी, रामबीचार साहू, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद ,परसुराम गुप्ता, यमुना प्रसाद, लल्लू साह, इम्तिहान आलम, सुरेश प्रसाद, मृत्युंजय प्रसाद, अखिलेश प्रसाद,उदय प्रसाद