PM मोदी के दौरे से यूक्रेन-रूस युद्ध में समाधान की उम्मीद? UN ने जताई उम्मीद

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूक्रेन यात्रा रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने में योगदान देगी. दरअसल, पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं. वह पोलैंड से सीधे ट्रेन के जरिए शुक्रवार (23 अगस्त) की सुबह कीव पहुंचे. कीव पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की.
जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक से यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बीच प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ये य़ात्रा रूस और यूक्रेने के बीच चल रही जंग को खत्म कर सकती है.