PM मोदी का दौरा, दुनिया के सबसे अमीर सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या से मिलने जा रहे हैं, संपत्ति ने सबको चौंकाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 3 सितंबर को ईस्ट एशिया देश ब्रुनेई के दौरे पर रवाना होने वाले हैं. यह दौरा किसी भी भारतीय पीएम का पहला ब्रुनेई दौरा होने वाला है. दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को 40 साल पूरे हो चुके हैं.ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलक्या ने पीएम मोदी को उनके देश आने का निमंत्रण दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दो दिवसीय दौरे पर होंगे, जिसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच अलग-अलग क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाना है.