PM मोदी का ब्रुनेई-सिंगापुर दौरा, दक्षिण चीन सागर की सीमा पर इन देशों की रणनीतिक अहमियत

PM मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी अभी ब्रुनेई में हैं. जहां पर वो आज ब्रुनेई के प्रधानमंत्री और सुल्तान हाजी हसनल बोल्कैया से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार, PM मोदी ब्रुनेई के सुल्तान के साथ उनके महल में लंच भी करेंगे. इसके बाद वो सिंगापुर के दौरे पर रवाना हो जाएंगे.
PM मोदी का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब अगले साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों को 60 साल हो जाएंगे. PM मोदी के सिंगापुर दौरे के दौरान दोनों दोनों बीच कई एमओयू पर हस्ताक्षर हो सकते हैं. इसमें खाद्य सुरक्षा, एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और सेमीकंडक्टर शामिल हैं.