पलामू सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की शुरुवात किया

पलामू सांसद ने विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम की शुरुवात किया
पलामू संसदीय क्षेत्र के पड़वा प्रखंड के अंतर्गत लोहड़ा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद पलामू विष्णु दयाल राम, भारतीय जनता के जिला अध्यक्ष विजयानंद पाठक, वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे, विनोद कुमार सिंह,विभाकर नारायण पाण्डेय, प्रफुल्ल कुमार सिंह, अविनाश कुमार वर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रमोद कुमार सिंह, शिव कुमार मिश्रा एवं जिला प्रतिनिधि विजय ओझा, कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी एवं पंडवा प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद उपस्थित थे। संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
बीडी राम ने “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पलामू संसदीय क्षेत्र के सभी पंचायतों में सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, केसीसी, पोषण अभियान, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इत्यादि योजनाओं की समुचित जानकारी जनता को दी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं की जानकारी को पहुंचाना और उनके बीच केन्द्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से जागरूकता पैदा करना तथा उन्हें उपरोक्त सभी योजनाओं का लाभ दिलाना है।
बीडी राम ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के सपने 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित देश बनाने को साकार करना है। सांसद ने अनुरोध किया और कहा कि आप सभी अपने-अपने ग्राम पंचायतों में निर्धारित स्थान पर उक्त कार्यक्रम में अवश्य सम्मिलित होकर केन्द्र सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें एवं इसका लाभ उठाएं। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें उपस्थित लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करा रहे हैं टीवी रोग से ग्रसित मरीजों को मुफ्त में दवाइयां दी जा रही है। स्किल सेल एनीमिया की जानकारी प्रदान की जा रही है। ड्रोन दीदी कार्यक्रम के अंतर्गत ड्रोन से दवाइयों एवं खाद के छिड़काव का जीवंत प्रदर्शन किसानों के समक्ष दिया जा रहा है। संकल्प यात्रा कार्यक्रम का मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से भी उपरोक्त योजनाओं के संबंध में उपस्थित जनता को दी जा रही है। माननीय सांसद के द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही जरूरतमंदों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि पड़वा नंदकिशोर मेहता, पंकज तिवारी, जिला सांसद सोशल मीडिया प्रभारी सोमेश सिंह, ईश्वरी पांडेय, सुभाष मेहता, अंचलाधिकारी हलधर सेठी, पंचायत के मुखिया सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्य ललिता देवी, सीडीपीओ स्वीटी सिंह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित चौबे, कृष्णा मिश्रा,नारद मिश्रा, विक्रम पाल, निर्मल यादव सहित प्रखंड के पदाधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थी।