पलामू में सड़क सुरक्षा सप्ताह-2025 का शुभारंभ, जागरूकता के लिए स्वयंसेवकों ने किया अभियान

नेहरू युवा केंद्र, पलामू के द्वारा शनिवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह- 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी कंचन कुमारी के निर्देशन में हुआ। सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत यह कार्यक्रम 17 जनवरी से शुरू होकर 23 जनवरी तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की सहायता से माय भारत स्वयंसेवकों द्वारा आमजनों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं मोटरसाइकिल चालकों से हेलमेट पहनने का आग्रह किया गया। वही चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट लगाने एवं सभी ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए आग्रह किया गया। कार्यक्रम में सत्यम कुमार सिंह, प्रभात सिंह ,सोनू तिवारी, सुजीत तिवारी, रंजीत कुमार,अंशू पंडित, आयुष कुमार, कुन्दन शर्मा, अभिमन्यु कुमार एवं सत्यदीप कुमार सहित 25 स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।