पलामू में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ भारतीय अभिभावक संघ हुआ मुखर, नई जिला कमेटी गठित
आज दिनांक 4 सितंबर 2025 को पलामू जिला अंतर्गत मेदिनीनगर स्थित रांची रोड रेलवे ठाकुरबारी मंदिर के प्रांगण में भारतीय अभिभावक संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से पलामू जिला में प्राइवेट स्कूलों के मनमानी, भ्रष्टाचार,शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली से मुक्ति एवं शिक्षा के समान अधिकार कानून को धरातल पर उतारने हेतु तथा शोषण अभिभावकों के शोषण मुक्ति हेतु साथ ही संघ के मजबूती हेतु सर्वसम्मति से पलामू जिला कमेटी का विस्तार किया गया जिसका कार्यकाल आज के तिथि से 2 वर्षों तक प्रभावी रहेगा। बैठक में सर्वसम्मति से पलामू जिला अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष श्री करण सिंह, महासचिव श्री रंजीत भुईयां, सचिव श्री विवेक कुमार सिंह, संगठन सचिव श्री रामाकांत दुबे, सहसचिव श्री मुकेश पाठक एवं श्री टिंकू मेहताब पंडवा पलामू तथा कोषाध्यक्ष श्री अजीत कुमार गुप्ता को मनोनीत किया गया साथ ही कार्यकारिणी सदस्य में श्री सुनील रविदास मोहम्मद वारिस आलम, दुर्गेश सिंह, प्रवीण कुमार, संतोष चौबे, मनीष कुमार, विकास सिंह, राहुल कुमार, सीमा देवी, रानी देवी को मनोनीत किया गया है। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पलामू जिला में प्राइवेट स्कूलों के द्वारा भारतीय शिक्षा के समान अधिकार कानून को तख्ते पर रख करके प्राइवेट स्कूलों द्वारा तालिबानी कानून चलाया जा रहा है जो किसी से छुपा हुआ नहीं है, स्कूल मैनेजमेंट विशेष चिन्हित दुकान से ही किताब,कॉपी,ड्रेस जूता,मोज अध्ययन के सामग्री खरीदने को अभिभावकों पर दबाव बनाए हुए हैं जिसमें जबरदस्त कमीशन खोरी का धंधा फल फूल रहा है कोई भी अभिभावक इनके न्याय के खिलाफ नहीं बोल सकता क्योंकि यह लोग डरते हैं की बच्चों को तकलीफ हो जाएगी और बच्चा अनपढ़ रह जाएगा जिसके डर से अभिभावक गुलामी का जंजीर में जकड़े हुए हैं डर के मारे उनके अन्य के विरुद्ध कहीं कंप्लेन भी नहीं कर सकते ऐसी मानसिकता वाले प्राइवेट स्कूलों के तालिबानी कानून को ध्वस्त करने के लिए कानून संगत तरीके से इस अन्याय के खिलाफ ईटं से ईटं बजा देने एवं शिक्षा के समान अधिकार कानून को धरातल पर उतरने के लिए भारतीय अभिभावक संघ पूर्ण रूपेण संकल्पित है अब किसी भी तरह से प्राइवेट स्कूलों के मनमानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन आत्मक क़दम का रुख अख्तियार किया जाएगा। मौके पर गौतम तिवारी, सुरसेन कुमार सिंह, पवन प्रजापति, रंजीत पासवान, मदन सिंह, आरती देवी, सुनैना देवी साहित् अन्य उपस्थित थे।

