पलामू में मिला नक्सलियों का बंकर, विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद, एक महिला गिरफ्तार

पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने माओवादियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया है. जबकि मौके से विस्फोटक समेत कई सामग्री बरामद किया है. माओवादियों को पनाह देने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. छानबीन करने पर बंकर से कई सामग्री बरामद किया गया है. मौके से अखिलेश यादव की पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. अखिलेश यादव और उनकी पत्नी टॉप माओवादी नितेश यादव को संरक्षण देते थे. एसपी ने बताया कि माओवादी नितेश यादव के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में सीआरपीएफ की 172 वीं बटालियन शामिल थी. सर्च अभियान का नेतृत्व हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो कर रहे थे.