पलामू में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी, 3.49 लाख महिलाओं के खाते में भेजी गई मई माह की कि
ईयां सम्मान योजना के लाभुकों को मई महीने की राशि उनके बैंक खाते में भेजी जा रही है.
पलामूः जिले के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. पलामू की 3,49,080 महिलाओं के बैंक खाते में मई महीने की राशि भेज दी गई है. शुक्रवार की दोपहर बाद से लाभुकों के बैंक खाते में पैसे पहुंचने शुरू हो गए. सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से मंईयां सम्मान योजना की राशि को जिला कोषागार में भेजी गई थी. सभी लाभुकों के बैंक खाते में 2500-2500 रुपये राशि दी जानी है.
इससे पूर्व अप्रैल महीने की राशि जून में लाभुकों के बैंक खाते में भेजी गई थी. मंईयां सम्मान योजना के तहत महिला, बाल विकास एवं समाजिक सुरक्षा विभाग ने 559 करोड़ रुपये आवंटित किए थे. यह राशि पांच महीने की है. पलामू के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने राशि भेजे जाने की पुष्टि की है.
दरअसल, पलामू के सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने मंईयां सम्मान समान योजना के पोर्टल पर लाभुकों का डाटा डाउनलोड किया था. डाटा डाउनलोड करने के बाद सभी लाभुकों को राशि का भुगतान किया जा रहा है. आधार से लिंक बैंक खाते में लाभुकों को योजना की राशि भेजी जा रही है.
जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक है और डीबीटी ऑप्शन ऑन है उन लोगों के खाते में राशि मिलनी है. जून महीने में भी पलामू में 3,49,080 लाभुकों के खाते में योजना की राशि भेजी गई थी. दरअसल, मार्च महीने में पलामू में 3,72,937 लाभुकों को राशि दी गई थी. बाद में कई लाभुकों का बैंक खाता आधार से नहीं जुड़ा पाया गया था, जबकि कई लाभुकों की उम्र अधिक हो गई थी. मार्च महीने में लाभुकों के बैंक खाते में एक साथ तीन महीने की राशि 7500-7500 रुपये भेजी गई थी.