पलामू में आज मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम आयोजित

पलामू में आज मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया रोजगार मेला में गुंजा हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे , गुस्साए आरजेडी के नेताओं ने किया विरोध पलामू में आज मंगलवार को प्रमंडल स्तरीय रोजगार मेला सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. रोजगार मेले में सीएम पलामू के 5000 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. इधर कुर्सी नहीं मिलने पर RJD के पलामू जिला अध्यक्ष और गढ़वा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध किया. सभी मंच के सामने चले गये और हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. हालांकि पलामू डीसी और एसपी के समझाने के बाद सभी शांत हुए. जिला परिषद सदस्य भी नाराज होकर सीएम के कार्यक्रम से चले गये.