पलामू के डडटुटा में विवादित जमीन पर काम का विरोध करने पर ग्रामीणों पर हमला, 6 गिरफ्तार

पलामू- छत्तरपुर थाना अन्तर्गत ग्राम डडटुटा में अपराधकर्मियों के द्वारा विवादित जमीन में रंगदारी पूर्वक जमीन का काम कराया जा रहा था इसी दौरान ग्रामिणों ने इसका विरोध किया तो सभी अपराधकर्मी के द्वारा ग्रामिणों के उपर जान मारने के नियत से हमला किया कुछ ग्रामिण घायल हो गये। आवेदिका के दिये आवेदन के आधर पर छतरपुर थाना में काण्ड दर्ज कर मार पीट में शामिल कुल 06 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतू भेजा गया।