पलामू जिले में ग्रामीण खिलाड़ियों को बैट-बॉल देकर हौसला अफजाई, समारोह में शामिल हुए प्रमुख लोग

सेवा करना मेरा लक्ष्य है आशीष सिंहा

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के बकोरिया पंचायत के दुर्गा मंडप के पास खिलाड़ियों के बीच बैट और बाल देकर हौसला अफजाई कि विगत पांच वर्षों में क्रिकेट खिलाड़ियों व फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में हौसला अफजाई करते हैं यहां के खिलाडि अपना नाम रोशन करे वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य पति अजय उरांव समाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा मुखिया संतोष उरांव सहित शंकर पासवान खिलाडि पीताम्बर यादव अजित पांडे नीतेश सिंह विनय विश्वकर्मा अमित कुमार बिजय सिंह अजय सिंह दीपक गुप्ता छोटु मेहता शबीर आलम महेंद्र सिंह प्रेम कुमार कर्म कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे