पलामू जिला शिक्षा इव प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

पाटन पलामू जिला शिक्षा इव प्रक्षिण संस्थान पलामू द्वारा पांच दिवसीय pm श्री मे चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक , सहायक अध्यापक को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सत्रोनत उच्च विद्यालय सिक्की कला के सहायक अध्यापक सह सहायक अध्यापक संघ पाटन प्रखंड के उपाधयक्ष सह सोन हाउस कैप्टन विजय विश्वकर्मा शामिल हुए पांच दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान स्टेट प्रशिक्षक डॉक्टर धीरेंद्र सिंह, श्यामलाल उरांव, देवेंद्र मिंज, दिनेश कुमार शुक्ला, नन्द किशोर कुमार, MD हसने रजा डॉक्टर अंजू कुमारी, आकाश कुमार द्वारा बहुत अच्छे अच्छे मार्गदर्शन दिए गए स्कूल के बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करना बच्चों की उपस्तिथि को ज्यादा कैसे बढ़ाना है अभिभावक से बात कर पहल करना बच्चों को खेल से जोड़ना पढ़ाई के प्रती जागरुकता के लिए अच्छे मार्गदर्शन देना सहित अन्य कई मार्गदर्शन दिए गए प्रशिक्षण प्राप्ति के दौरान सहायक अध्यापक संघ पाटन प्रखंड के उपाधयक्ष सह सहायक अध्यापक विजय विश्वकर्मा ने स्टेट प्रशिक्षक को गिफ्ट देना समानित बू किया और कहा कि हमें जो प्रशिक्षण मिला है उसे हम अपने विद्यालय में पुरी तरह से लागू करुंगा
इस अवसर शिक्षक अशोक पासवान, वीरेंद्र सिंह, संजय कुमार सिंह, देव कुमार रजक, पीएम श्री उच्च विद्यालय+2उच्च विद्यालय कोकरो हरिहरगंज ,चंदा कुमारी, देविका सिंह, रीना सिंह, सहित बहुत सारे शिक्षक उपास्थित थे!