पीसीसी सड़क तोड़कर जल नल योजना का काम करने का आरोप

पीसीसी सड़क तोड़कर जल नल योजना का काम करने का आरोप
बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के सीरम ग्राम स्थित पंडरिया टोला के ग्रामीणों ने बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उराँव को आवेदन देकर कहा है कि पंडरिया ग्राम में जल-नल योजना के संवेदक द्वारा ग्रामीण पीसीसी पथ को बीचोबीच तोड़कर पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है।संवेदक द्वारा इस पाइपलाइन को दूसरे तरफ से भी ले जाया जा सकता था । लेकिन जेसीबी मशीन से सड़क को ही तोड़कर पाइपलाइन बचाने का काम किया जा रहा है ।जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है ।एवं लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।आगे ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से चार-पांच गांव का आगमन होता है ।लेकिन संवेदक द्वारा रोड को काटकर जल नल का काम करने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्रामीणों ने बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी से उपरोक्त मामले की जांच कर दोषी संवेदक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है ।दिए आवेदन में अखिलेश कुमार यादव,गणेश यादव,टोनी देवी,बालेश्वर यादव,राजू यादव,जय यादव,अनु देवी,नेहा देवी,रूपेश यादव,सावित्री कुमारी,सुनीता देवी,श्रवण यादव,प्रमोद यादव,सरिता देवी,शंकरी देवी,अखिलेश यादव,झरी यादव,ईश्वर यादव,वीरेंद्र यादव,अनीता देवी,सीमा देवी,महेंद्र यादव,रतनी देवी,बलराम यादव समेत कई लोगों ने हस्ताक्षर किया है ।