पीएम विश्वकर्मा योजना से लाखों लाख पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारो को लाभ प्राप्त होगा :- विनय कुमार सिंह

पीएम विश्वकर्मा योजना से लाखों लाख पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारो को लाभ प्राप्त होगा :- विनय कुमार सिंह
गिरिडीह :-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय गिरिडीह में पी एम विश्वकर्मा योजना का कार्यशाला गिरीडीह विधानसभा के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष श्री महादेव दुबे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, उक्त कार्यशाला में भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह पीएम विश्वकर्म योजना गिरिडीह विधानसभा के संयोजक सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा विषय प्रवेश कराते हुए विस्तृत रूप से कार्यशाला में शामिल सैकड़ो लोगों को योजना के लाभ एवं उसके उद्देश्यों से अवगत कराये ,श्री सिंह के द्वारा बताया गया की 15 अगस्त 2023 को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के द्वारा योजना की घोषणा करते हुए केंद्र सरकार के बजट में योजना के निमित्त 13000 करोड रुपए प्रावधान किया गया , 17 सितंबर को योजना का शुभारंभ किया गया, इस योजना में 18 प्रकार के व्यवसाय करने वाले कारीगरों एवं शिल्पकारों को यह लाभ प्राप्त होगा जैसे लकडी आधारित बढंई, नाव बनाने वाले ,लौह धातु आधारित अस्तरकार,लोहार,हथौड़ा,ताला,टूलकिट बनाने वाले, मिट्टी आधरित कुमहार, पत्थर आधारित मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले, चर्म आधारित जुता कारीगर, राजमिस्त्री,बासकेट,चटाई,झाडु बनाने वाले,नाई,मालाकार,धोबी, दर्जी जाल। बनाने वाले, लोग लाभान्वित होंगे, इसके लिए पासबुक, आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर के साथ प्रज्ञा केंद्र मे आनलाइन कराकर हर विधानसभा से सूची संयोजक, जिला अध्यक्ष, भाजपा कार्यालय रांची के माध्यम से केन्द्र सरकार के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा, स्वीकृति के बाद संबंधित लोगों की 5 दिन का प्रशिक्षण होगा , एवं प्रतिदिन ₹500 दिया जाएगा प्रशिक्षण का खत्म होने पर प्रोत्साहन के तौर पर₹15000 का टूल कीट प्राप्त होगा उसके बाद क्रेडिट कार्ड के आधार पर प्रथम किस्त पांच प्रतिशत न्यूनतम दर पर₹100000 खाता में जाएगा जिस का भुगतान 18 महीने में होने पर दूसरी किस्त₹200000 हस्तानांतरित होंगे, जिला अध्यक्ष श्री महादेव दुबे द्वारा बताया गया कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है ऐसी स्थिति में गिरिडीह जिले से 5 तारीख तक हर विधानसभा से 3000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त करने का लक्ष्य है गिरिडीह विधानसभा के निवर्तमान विधायक निर्भय कुमार शाहबादी द्वारा बताया गया कि इस योजना से सीधे गरीबों तक जाने का सुअवसर प्राप्त हुआ है ऐसी स्थिति में सभी लोग अपने दायित्वों को समझते हुए शीघ्र ऐसे कामगारों एवं शिल्प कारों को रजिस्ट्रेशन करा कर सूची उपलब्ध करावे कार्यशाला में गिरिडीह नगर के महापौर सुनील पासवान उप महापौर प्रकाश सेठ जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान सहसंयोजक मनोज शंघाई जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिंह संदीप डगैंच, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉक्टर राजेश पोद्दार किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष दिलीप वर्मा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रनजीत सिंह ,मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा राजेश गुप्ता अजय सिंह हरमिंदर सिंह बग्गा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह जिला मंत्री नवीन सिन्हा युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार जिला महामंत्री मिथुन चंद्रवंशी ,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीताराम प्रजापति पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरविंद चंद्र राय दीपक पंडित, अरविंद बर्नवाल दास गंगाधर दास रामचंद्र शाह ईनोद साहू सहित सैकड़ो पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं लाभार्थी थे ।