पीएम मोदी यूक्रेन पहुंचे विशेष ट्रेन से, जानें ट्रेन की खासियत और सुरक्षा इंतजाम

भारत के प्रधानमंत्री पोलैंड की यात्रा के बाद प्लेन के बजाय ट्रेन से शुक्रवार को यूक्रेन पहुंचे. पीएम मोदी के लिए रेलफोर्स वन का इंतजाम किया गया था, जिसके जरिए उन्होंने युद्ध क्षेत्र की यात्रा की. युद्ध क्षेत्र में हवाई जहाज से यात्रा करना काफी खतरनाक होता है, ऐसे में पीएम मोदी ने 10 घंटे की यात्रा ट्रेन से की. जिस ट्रेन से मोदी यूक्रेन गए, उसे रेलफोर्स वन कहा जाता है. जबकि जिस प्लेन से अमेरिका के राष्ट्रपति यात्रा करते हैं उसे एयरफोर्स वन कहा जाता है.
यूक्रेन में युद्ध शुरू होने के बाद भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है. पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बुलावे पर यूक्रेन गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति अपने खास प्लेन एयरफोर्स वन से हमेशा यात्रा करते हैं. एक बार वो भी इस ट्रेन से यात्रा कर चुके हैं, जिसके बाद इसे रेलफोर्स वन कहा जाने लगा. एयरफोर्स वन और रेलफोर्स वन की तुलना करें तो दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है. क्योकि एयरफोर्स वन एक हवाई जहाज है, जबकि रेलफोर्स वन एक ट्रेन है.