पीएम मोदी ने पायलट की ड्रेस पहनकर स्वदेशी फाइटर विमान तेजस में भरी उड़ान,

0

पीएम मोदी ने पायलट की ड्रेस पहनकर स्वदेशी फाइटर विमान तेजस में भरी उड़ान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कर्नाटक के बेंगलुरु में फाइटर जेट तेजस में उड़ान भरी। इस दौरान उन्होंने पायलट की ड्रेस पहनी और उड़ान भरी। प्रधानमंत्री ने इस उड़ान की जानकारी सोशल मीडिया पर भी शेयर की।फाइटर प्लेन में बैठने के बाद पीएम ने लिखा कि तेजस में सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की।

ये गजब का अनुभव रहा। इस उड़ान से मेरे अंदर देश की स्वदेशी क्षमताओं पर भरोसा और बढ़ गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये भी लिखा- मैं आज तेजस में उड़ान भरते हुए अत्यंत गर्व के साथ कह सकता हूं कि हमारी मेहनत और लगन के कारण हम आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में विश्व में किसी से कम नहीं हैं। भारतीय वायुसेना, डीआरडीओ और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ ही समस्त भारतवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।

पीएम मोदी ने को-पायलट की भूमिका निभाई। मालूम हो कि तेजस मेड-इन-इंडिया विमान है। भारतीय वायु सेना का ये लड़ाकू विमान काफी एडवांस है। बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड के दौरे पर पीएम मोदी ने तेजस के मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी समेत अन्य सुविधाओं की समीक्षा की और वहां मौजूद लोगों से बात की। बता दें कि पीएम मोदी रक्षा उत्पादों के स्वदेशी उत्पादन पर जोर दे रहे हैं और उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला है कि कैसे उनकी सरकार ने भारत में रक्षा विनिर्माण और उनके निर्यात को बढ़ावा दिया है।

कई देशों ने हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है और अमेरिकी रक्षा दिग्गज जीई एयरोस्पेस ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा के दौरान एमके-द्वितीय-तेजस के लिए संयुक्त रूप से इंजन बनाने के लिए एचएएल के साथ एक समझौता किया था। इस दौरान भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली उड़ान की तैयारियों की निगरानी के लिए मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *