पीएलवी मुरली श्याम तिवारी और कृष्ण नंद दुबे ने बिछुड़े अर्ध विक्षिप्त को मिलवा परिजनों से
गढ़वा:– उच्च न्यायालय झालसा रांची के दिशा निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा मनोज प्रसाद के आदेश से एवं सचिव निभा रंजना लकड़ा के सानिध्य में एक अर्ध विक्षिप्त नाम उपेंद्र यादव है इन्हें कई दिनों से सड़क पर भटकते देखा गया तत्पश्चात पीएलवी मुरली श्याम तिवारी, पीएलबी कृष्णानंद दुबे ने संयुक्त रूप से पूछताछ किया तो पता चला की उपेंद्र यादव ग्राम अल्हंपरासी जो गोह थाना जिला औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं इनके परिजनों तक पी एल वी मुरली श्याम तिवारी, कृष्णानंद दुबे ने गोह थाना,दाउदनगर थाना, औरंगाबाद टाउन थाना तथा एसडीपीओ औरंगाबाद से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन सभी का मोबाइल नंबर उपयोग में नहीं है और बंद बता रहा था कुछ नंबर पर कॉल हुआ किंतु कॉल रिसीव नहीं किया गया किसी से संपर्क नहीं होने के उपरांत पी एल वी कृष्णानंद दुबे अपने रिलेटिव जो पूर्व में रह चुके जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड सासाराम के सदस्य एवं वरिष्ठ आकाशवाणी संवाददाता ददन पांडे से संपर्क किया तो उन्होंने प्रेस मीडिया के सूत्र से उनके परिजन तक पहुंचने की सफलता हासिल किया तत्पश्चात वहां के जिला परिषद वीरेंद्र जी के द्वारा दूरभाष पर कल सायं से लेकर देर रात्रि तक वार्ता के उपरांत आज सुबह उनके पत्नि बबीता देवी पुत्र चंदन कुमार उनके मामेरा भाई, भगिना अर्ध विक्षिप्त उपेंद्र यादव को आज दिनांक 21दिसम्बर 2025 को सुबह लेने आए और उन्हें पाकर अति प्रसन्न हुए विक्षिप्त की पत्नी बबीता देवी ने बताया की मेरे पति रक्षाबंधन में अपने बहन के घर राखी बंधवाने गए थे तब से बिछुड़ गए हैं हम लोगों ने काफी खोजबीन किया था किन्तु नहीं मिले थक हार कर गोह थाने में सूचना भी दर्ज कराई थी किन्तु आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के पी एल बी कृष्णानंद दुबे एवं मुरली श्याम तिवारी के तत्परता एवं उनकी पहल ने आज मेरे अर्ध विक्षिप्त पति को इन दोनों ने ढूंढ निकाला है मैं इनका आभारी हूं इन्होंने मानव सेवा का मिसाल पेश करके मेरे पति से मिलवाया है मैं अपने पति को पाकर अत्यंत खुश हूं तथा मीडिया बन्धु को भी धन्यवाद देती हु जिनके सहयोग से सूचना मेरे तक पहुंच पाया है मैं उनकी भी आभारी हूं जिन्होंने भटकते हुए मेरे अर्थ विक्षिप्त पति को आज तक भोजन एवं अन्य जरूरत मंद चीजे प्रदान किया है ऐसे सेवा भावनाओं एवं कृत कार्य के लिए पी एल वी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के अधिकारियों को को हृदय तल से धन्यवाद देती हूं

