पेड़ से गिरने पर अधेड़ की मौत;

पेड़ से गिरने पर अधेड़ की मौत, विधायक ने दी श्रद्धांजलि सरई थाना क्षेत्र के ग्राम जमगड़ी निवासी एक अधेड़ व्यक्ति भैयाराम बैस पेड़ की डाली पर से गिर पड़े। जहां उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर देवसर के नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने भैयाराम बैस के अंतिम यात्रा में शामिल हो श्रद्वांजलि दी है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जमगड़ी निवासी भैयाराम बैस उम्र 45 वर्ष मवेशियों को पत्ता खिलाने के लिए पेड़ पर चढ़े हुए था। जहां पैर फिसलने से गिर पड़े और उनकी अकाल मौत हो गई। उक्त हृदयविदारक घटना की जानकारी मिलते ही देवसर विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र मेश्राम मृतक के अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर श्रद्वांजलि देते हुए