पार्लियामेंट के दोनों सदनों से अबतक 92 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की जघन्य हत्या: शत्रुघ्न कुमार शत्रु ,

पार्लियामेंट के दोनों सदनों से अबतक 92 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र की जघन्य हत्या: शत्रुघ्न कुमार शत्रु
*********
19 दिसम्बर 2023, (मेदिनीनगर)
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर पार्लियामेंट के दोनों सदनों में ” लोकसभा की सुरक्षा में गंभीर चूक” पर प्लेकार्ड लेकर प्रदर्शन कर रहे सांसदों के बड़ी संख्या में अभूतपूर्व निलंबन की कार्रवाई की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि यह जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की आवाज को तानाशाह मोदी सरकार द्वारा दबाने का प्रयास है,जो लोकतंत्र की जघन्य हत्या है।
जारी बयान में उन्होंने कहा है कि विपक्ष के सांसदों को निलंबित कर बिना पर्याप्त बहश के महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने की कार्यवाही संसदीय लोकतंत्र की गरीमा व आचरण के खिलाफ है।
बयान में उन्होंने कहा है कि विपक्ष के सांसदों द्वारा मा०गृहमंत्री व मा०प्रधानमंत्री जी द्वारा सदन में लोकसभा के सुरक्षा चूक पर सरकारी वक्तव्य की मांग करना जायज व प्रसांगिक है,जिसको आधार बनाकर भारी संख्या में उन्हें निलंबित करना तानाशाही की निंदनीय पराकाष्ठा है।