पारा शिक्षकों की चेतावनी – नहीं मिला हक, तो होगा घेराव
*अनुज डूबे जी *
सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ दिन रविवार को सहायक अध्यापक पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश के नेतृत्व के आह्वान पर पलामू जिला में संघर्ष मोर्चा की बैठक कचहरी परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता कृष्ण यादव ने किया जबकि बैठक का संचालन अमलेश कुमार चौरसिया ने किया बैठक में सर्व समिति से सरकार ने जो चुनाव के वक्त अपने चुनावी घोषणा पत्र में जो वेतनमान या समतुल्य मानदेय जो पारा शिक्षकों को देने के लिए कहा था उसे पूरा करने के लिए संघर्ष करने के लिए लोगों को आह्वान किया गया कहा सरकार ने चुनाव के वक्त समतुल्य वेतन देने की बातें कही थी लेकिन अभी तक वो पूरा नहीं की सर्व समिति से पारा शिक्षकों ने प्रखंड जिला तथा राज्य में मसाल जुलूस घेराव व रैली निकालकर सरकार को जगाने के लिए एक स्वर से बातें कहीं बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व कर्ता विनोद तिवारी उपस्थित रहे जबकि बैठक में राम रूप चौरसिया अनुज दुबे सुरेंद्र पांडे अमलेश कुमार चौरसिया अभिषेक शर्मा संतोष कुमार सुरेंद्र सिंह विजय यादव महेंद्र राम विश्वनाथ महतो अरविंद सिंह समिति काफी संख्या में मोर्चा से जुड़े को उपस्थित रहे

