पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने कंदाखाड़ में पुलिया निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता ने कंदाखाड़ में पुलिया निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
पांकी प्रखंड के माड़न पंचायत के ग्राम कंदाखाड़ एवं हुसैनी गुरहा के बीच पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास सोमवार की दोपहर पांकी विधायक कुशवाहा डॉक्टर शशी भूषण मेहता के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात नारियल तोड़कर किया गया, सर्वप्रथम विधायक के आगमन पर सैकड़ो की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से ढोल बाजे के साथ फुल माला पहनाकर स्वागत किया, शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव के बुजुर्ग व्यक्ति कनी महतो के हाथों शिलान्यास कार्यक्रम की शुरुआत की, पुलिया निर्माण का शिलान्यास होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल देखा गया वहीं मौके पर पहुंचे सैकड़ो ग्रामीणों के संबोधन में विधायक ने कहा कि कंदाखाड़ के लोग विगत कई दशकों से पुलिया की आस लगाए बैठे थे, पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था व यह गांव टापू बन जाता था, पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ ग्रामीणों को छलने का कार्य किया था जिससे ग्रामीण पुलिया की आस छोड़ चुके थे ऐसे में पुलिया के निर्माण कार्य का शीलान्यास होने से ग्रामीणों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है। इस दौरान मौके पर प्रोफ़ेसर बच्चन ठाकुर, निर्मल मेहता, प्रकाश मेहता, लाला यादव, कमलेश यादव, पंकज यादव, कनी महितो, इंद्रदेव महतो, रघुराई महतो, देवकी महतो, कामेश्वर महतो, मुनी महतो, रामदेव महतो, महेश महतो , छेबर महतो, बच्चू महतो , प्यारी देवी, रीता देवी, रीना देवी सहित गांवों के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।