पांकी विधायक किराना दुकान में लगी आग का लिया जायजा कहा भुक्तभोगी को मिलेगा हर संभव मदद
पांकी विधायक किराना दुकान में लगी आग का लिया जायजा कहा भुक्तभोगी को मिलेगा हर संभव मदद।
पलामू जिले के तरहसी थाना क्षेत्र के मंगल पांडे चौक मिडिल स्कूल के समीप अज्ञात लोगों द्वारा संदीप कुमार नामक दुकानदार की दुकान बीते दो दिन पहले आग के हवाले कर दिया था जिसका खबर सिटी न्यूज़ द्वारा दिखाया गया था जो सूचना पाकर पांकी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने जले हुए दुकान के पास पहुंचकर भुक्तभोगी संदीप कुमार को हर संभव मदद करने की बातें कही उन्होंने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से बातें की है उन्होंने बतलाया कि संदीप कुमार को जरूर हर संभव मदद करने को तैयार हैं विधायक श्री मेहता ने जायजा लेते हुए कहा कि संदीप कुमार को मुआवजे के रूप में जरुर मदद किया जाएगा तथा अगर शरारती तत्व के लोग जानबूझकर गरीबों के दुकान को आग के हवाले कर देते हैं तो सरासर गलत है लेकिन कहीं किसी कारण बस अगर पता चल जाएगा तो वैसे लोगों को कभी बक्सा नहीं जाएगा कानूनी कार्रवाई तो जरूर होगी साथ ही साथ जेल की हवा भी खाना पड़ेगा उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि जितने भी शरारती तत्व के लोग हैं उन पर कड़ी नजर रखें ताकि कोई भी अप्रिय घटना क्षेत्र में नहीं घटे साथ ही साथ उन्होंने विधानसभा के हर एक चौक चौराहे पर सरकार से सीसीटीवी कैमरे की भी मांग की है और कहा की कैमरा लगने से सरारती तत्व के लोग खुद ब खुद सावधान हो जाएंगे।
