पांकी विधानसभा में गरीब असहाय जरूरतमंद के बीच पांकी विधायक के सौजन्य से कंबल वितरण जारी है…
( पांकी, पलामू ) पांकी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय डॉ. कुशवाहा शशिभूषण मेहता जी के सौजन्य से पांकी विधानसभा के हरेक पंचायत में गरीब असहाय ,लाचार, विकलांग,विधवा, बुजुर्ग जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जा रहा है। इसी निमित आज पांकी प्रखण्ड के पांकी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत ग्राम पुरानी पांकी,पांकी पहाड़ी , सुनेरीबांध, हरैया , कुण्डेलवा, माधवाड़ाबर ,बूढ़ी, पथरा और निमाचक में कंबल वितरण किया गया। असहाय परिवारों को कंबल मिल जाने से इस ठंड से बचने में थोड़ी राहत मिल सकती है। बुजुर्गों ने विधायक जी के प्रति आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया। मौके पर उपस्थित विधायक मीडिया प्रभारी कार्तिक सिंह, विनय चौहान, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह,पांकी पश्चिमी उपमुखिया निरंजन सिंह, योगेश्वर चौहान,संतोष भुईयां,श्रवण सिंह, बिनोद सिंह , प्रभु शर्मा सहित कई विधायक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

