पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय से हटाया गया अतिक्रमण
पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय से हटाया गया अतिक्रमण
12 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने के निर्देश के बाद हुई कार्रवाई
पांकी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में संचालित करीब आधा दर्जन से अधिक अवैध दुकानों को रविवार की दोपहर अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह सहित अंचल निरीक्षक तथा दंडाधिकारी एवं पांकी थाना के पुलिस पुलिस कर्मीयों की उपस्थिति में हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। आपको बता दें की अंचलाधिकारी के आदेशानुसार अवैध रूप से संचालित सभी दुकानों के दुकानदारों को पूर्व में भी कई बार नोटिस दिया गया था एवं पुणः उन्हें शनिवार को 12 घंटे के अंदर दुकान हटाने एवं अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया था, अवधि समाप्त होने के बाद यह कार्रवाई की गई।
इस संबंध में अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह ने बताया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर के चारदिवारी के भीतर कई दुकानें संचालित थी जिन्हें हटाने हेतु कई बार दुकानदारों को नोटिस दिया गया था शनिवार को दुकानदारों के साथ बैठक की गई एवं उन्हें दुकान हटाने का समय दिया गया था ,इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

