पांकी प्रखंड के स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय माड़न में अभिभावक-शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन
पांकी प्रखंड के स्त्रोन्नत उच्च विद्यालय माड़न में मंगलवार की दोपहर बड़े ही भव्य तरीके से अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में विद्यालय की उत्कृष्ट प्रगति को रेखांकित करते हुए छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी, सांसद प्रतिनिधि रीमा शर्मा, मुखिया साजदा खातून सहित अन्य लोग शामिल हुए, बैठक में शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए विद्यालय में सत प्रतिशत उपस्थिति खेलकूद में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तथा रेल परीक्षा में श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम के संबोधन में जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने कहा कि शिक्षक–अभिभावक मीटिंग मेरे लिए आज एक अलग और अत्यंत सार्थक अनुभव रहा। इस बैठक ने विद्यालय, शिक्षक और अभिभावक के बीच समन्वय को और अधिक मजबूत किया। अभिभावक के रूप में अपने बच्चे की शिक्षा, अनुशासन और भविष्य को लेकर शिक्षकों से सीधे संवाद करने का अवसर मिला, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास को बेहतर ढंग से समझा जा सका। इस कार्यक्रम में मुझे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बच्चों के चेहरे पर आत्मविश्वास और प्रसन्नता देखकर मन गर्व से भर गया। यह पहल न केवल विद्यार्थियों को प्रेरित करने वाली थी, बल्कि अन्य बच्चों के लिए भी सकारात्मक संदेश देने वाली रही। ऐसी बैठकों से शिक्षा को एक साझा जिम्मेदारी के रूप में आगे बढ़ाने की दिशा में सार्थक कदम उठाया जा सकता है। मौके पर बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ऋषिकेश कुमार सहित अन्य शिक्षकों समेत सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

