पांकी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बीडीसी की हुई बैठक

पांकी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में बीडीसी की हुई बैठक
बैठक में अनुपस्थित कर्मी स्पष्टीकरण दें – पांकी प्रमुख
पांकी प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में शनिवार की दोपहर प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रमुख के अलावे प्रखण्ड और अंचल कार्यालय कर्मी समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में कई विभाग के अधिकारी व कर्मी अनुपस्थित रहे जिस पर पंचायत समिति सदस्यों ने चिंता जाहिर की इस दौरान प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहे लोग निश्चित रूप से करवाई के पात्र हैं। उन्होंने प्रखण्ड व अंचल के सभी विभाग के कर्मियों से आग्रह करते हुए कहा कि समीक्षा बैठक की महत्व को समझे और बैठक में शामिल होने की प्रयास करें।
बैठक में उपस्थित प्रखण्ड और अंचल के कर्मी से बारी बारी से कार्यों की जानकारी लिया गया।
बैठक में विशेष रूप से पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय की भूमि को तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराने, सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने मामले पर विशेष चर्चा हुई एवं इसके साथ आवास योजना में गड़बड़ी को लेकर भी चर्चाएं हुई। आवास से संबंधित मामले को लेकर प्रखण्ड प्रमुख ने कहा कि आवास में गड़बड़ी करने वाले पदाधिकारी को कदापि माफ नहीं किया जाएगा। उन्होंने आवास में गड़बड़ी को लेकर आवास कॉर्डिनेटर से आठ दिन के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की है। साथ ही दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बातें कही गई।
प्रखण्ड प्रमुख ने बैठक में अनुपस्थित रहे कर्मियों की स्पष्टीकरण मांगा है।
बैठक में उपस्थित चिकित्सा प्रभारी महेंद्र प्रसाद ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि पांकी सीएचसी में चिकित्सा से संबंधित किसी भी तरह की कमी नहीं किया जा रहा है उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह से ग्रस्त बिमारी से जूझ रहे की जानकारी अस्पताल में आ कर जरूर दें। जिन्हें पूर्ण रूप से उपचार किया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने चिकित्सा प्रभारी से अवैध पैसा उगाही की बात कही तो प्रभारी ने कहा कि इस तरह के मामले की जानकारी स्वयं मुझे दें दोषी पाय जाने वाले लोगों पर करवाई किया जाएगा। बैठक में उप प्रमुख अमित चौहान विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, मिंटी वर्मा, एसआई भोला राम , सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश उर्फ चुनमुन पाण्डे, नुरु पंचायत समिति मिथलेश यादव, नौडीहा 1 मुखिया सुनील सिंह, ढूब मुखिया प्रतिनिधि यशवंत राम, डंडार मुखिया प्रद्युम्न सिंह, सम्मानदन ओझा, सहित प्रखण्ड और अंचल कर्मी के साथ कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।