पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय की भूमि पर अतिक्रमण
पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय की भूमि पर अतिक्रमण
लगभग 20 डिसमिल जमीन पर किया जा चुका है अतिक्रमण
अतिक्रमण के कारण सचिवालय भवन तक का रास्ता हुआ संकीर्ण
प्रखंड का पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय विगत कई वर्षों से अतिक्रमण की मार झेल रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय की भूमि व्यापार मंडल से सटे हुए है जिसका पूरा रकबा 47 डिसमिल है एवं खाता संख्या 304 एवं प्लॉट संख्या 2104 है जिसका रसीद भी कुछ वर्ष पहले तक कटा हुआ है। फिलहाल पंचायत भवन के अलावे कुछ शेष जमीन ही बचा हुआ है जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि लगभग 20 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण किया जा चुका है,
पंचायत सचिवालय का मुख्य रास्ता संकीर्ण होकर तीन से चार फिट की गली में बदल गया है जिससे भवन तक जाने हेतु सिर्फ बाइक या पैदल ही विकल्प है। आपको बता दे की प्रखंड एवं जिले के पदाधिकारी जब पंचायत सचिवालय पहुंचते हैं तो उन्हें मुख्य बाजार के रास्ते में या व्यापार मंडल में गाड़ी खड़ी करनी पड़ती है।
इस समस्या को लेकर पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर प्रसाद एवं वर्तमान मुखिया प्रेम प्रसाद के द्वारा कई बार अधिकारियों से अतिक्रमण मुक्त कराने एवं भूमि की मापी करवाने की गुहार लगाई है लेकिन आज भी स्थिति यथावत है।
इस संबंध में पंचायत के मुखिया प्रेम प्रसाद ने बताया कि पंचायत सचिवालय की कुल भूमि 47 डिसमिल है जिसके कागजात भी उनके पास मौजूद है, लेकिन सचिवालय की लगभग 20 डिसमिल भूमि पर अतिक्रमण किए जाने के कारण रास्ता संकीर्ण होने के साथ साथ कई अवैध निर्माण भी कर लिए गए हैं जो बेहद गंभीर मामला है, इस संबंध में उन्होंने पूर्व अंचलाधिकारी को आवेदन भी दिया थे लेकिन आज तक कोई कार्रवाही नहीं हुई, उन्होंने कहा कि इस बार पुनःवे अधिकारियों को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग करेंगे।
इस संबंध में अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में आने के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगीl

