पांकी मुख्य बाजार स्थित किराना दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
पांकी मुख्य बाजार स्थित किराना दुकान के गोदाम में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
पांकी प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित मां सरस्वती किराना स्टोर के संचालक श्रवण गुप्ता के किराना दुकान से सटे गोदाम में बिते रात लगभग 11:30 बजे अचानक आग लग गई, इससे गोदाम के सभी सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया, आगलगी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे व्यवसाईयों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन घटना के कई घंटे बाद आग को बुझाया जा सका वह इस घटना में गोदाम में रखे किराने के लाखों रुपए के सभी सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गए. आग किस कारण से लगा यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है, वही भुक्तभोगी के द्वारा अज्ञात लोगों के द्वारा जानबूझकर आग लगाने का शक जाहिर करते हुए पांकी थाने में लिखित शिकायत किया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि कुछ सप्ताह पूर्व भी पांकी के प्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई के दुकान में आगलगी की घटना हुई थी जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था।

