पांकी में वन विभाग की टीम ने ऑटो पर लदे अवैध कीमती लकड़ी को किया जप्त
पांकी में वन विभाग की टीम ने ऑटो पर लदे अवैध कीमती लकड़ी को किया जप्त
कुंदरी वन क्षेत्र पदाधिकारी उमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह लगभग 4:00 बजे अवैध कीमती लकड़ी लदे एक तीन पहिया ऑटो को पांकी थाना क्षेत्र के ताल घाटी से पीछा करते हुए मंझौली में धर दबोचा, हालांकि इस दौरान ऑटो चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया इसके बाद वन विभाग की टीम ने निजी चालक की मदद से ऑटो एवं ऑटो पर लदे कीमती चिरान लकड़ी को अभीरक्षा हेतु कुंदरी ले गई।
वन विभाग की टीम ने जांच में पाया कि इस अपराध में परसावां गांव निवासी शमीम अंसारी पिता कबीर अंसार का नाम शामिल है जो तस्करी हेतू लकड़ी ले जा रहा था जिसपर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, कुंदरी वन क्षेत्र के पदाधिकारी ने बताया कि वनों के बचाव को लेकर इस तरह के अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं व आगे भी जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा।
वन विभाग की टीम में प्रभारी वनपाल राम श्रेष्ठ कुमार ओम प्रकाश सिंह शुभम सिंह सुहाना सौरभ एवं अरुण दास शामिल थे।
