पांकी में कांग्रेस पार्टी का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, हजारों कांग्रेसी हुए शामिल

पांकी में कांग्रेस पार्टी का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, हजारों कांग्रेसी हुए शामिल
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू मनिका विधायक समेत कांग्रेस के कई दिग्गजों ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
पांकी प्रखंड के लोहरसी रोड स्थित रेनू टॉकीज हॉल में सोमवार की दोपहर कांग्रेस पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए, कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू चतरा लोकसभा संयोजक जयशंकर पाठक सहित अन्य अतिथियों को कांग्रेस पार्टी के नेता सुरेंद्र यादव, प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद, एवं कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमाला पहनकर एवं बुके देकर स्वागत किया, कार्यकर्ता सम्मेलन में राज्यसभा सांसद के अलावे पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी पूर्व विधायक बिट्टू सिंह प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद अध्यक्ष मनोज सिंह सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियां को गिनवाते हुए एवं मोदी सरकार की विफलताओं पर खूब चर्चा की कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की ही देन है कि हर घर तक बिजली पहुंच पाई है वर्तमान की मोदी सरकार चुनाव के पूर्व लोगों से अनेक वादे किए लेकिन वोट लेने के बाद आज तक उन वादों को पूरी नहीं कर पाई, जुमलेबाजी करने वाली सरकार को इस बार जनता सबक सिखाएगी एवं कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता जी जान लगाकर कांग्रेस की सरकार बनाने का कार्य करेगा, कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं बताई साथ ही आगामी चुनाव में मजबूती से कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का संकल्प भी लिया।
कार्यक्रम के संबोधन में राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जाति धर्म की राजनीति कर रही है लेकिन अब जनता जाग चुकी है इस बार विकास के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी मजबूती से मैदान में उतरेगी और जीतेगी भी।
सम्मेलन में कांग्रेस पार्टी के दर्जनों नेताओं समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।