पांकी में भीम आर्मी ने विधायक शशिभूषण मेहता के खिलाफ किया बड़ा आंदोलन

0

पांकी में भीम आर्मी ने विधायक शशिभूषण मेहता के खिलाफ किया बड़ा आंदोलन

पांकी में आज दिनांक 29/10/2023 को भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बैनर तले पांकी विधायक शशिभिषण मेहता के खिलाफ आंदोलन का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो की बीते कुछ दिन पहले पांकी विधायक शशिभुषण मेहता ने मुस्लिम समाज के प्रति गैरसंवैधानिक बयान बाजी की गई थीं जिसमे उन्होंने कहा था की दाढ़ी टोपी वाले गाय का गोस्त खाने वाले व्यक्ति मंदिर के आस पास मिलेंगे तो उन्हें दौड़ा दौड़ा कर मारेंगे।
आंदोलन में उपस्थित आजाद समाज पार्टी नेता नागमणि रजक ने कहा की भारतीय संविधान सभी धर्मो को बराबरी का हक देता है,बीजेपी विधायक की गैरसंविधानिक बयानबाजी पर पुलिस प्रशासन और चुनाव आयोग को विचार करना चाहीए।उन्होने कहा की विधायक जी अपने कार्यकाल में शून्य कार्य किए हैं अब हिन्दू मुस्लिम की गंदी राजनीति करके क्षेत्र को गंदा करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा की चुनाव के समय विधायक शशिभूषण मेहता जी ने हर गांव में 5 बोर, छोटे बड़े नदी पर पुल, सहिया और स्वम सहायता समूह के महिलाओं को मानदेय देने की बात,समान कार्य के लिए समान वेतन देने की बात कही थी,परन्तु आज इनके जुबान पर सिर्फ हिंदु मुस्लिम की बात सुनी जा रही है जो अपने मुद्दे से भटक गए हैं।इसबर जनता जग चुकी है और अगले विधानसभा चुनाव में जनता इस ब्यान का जवाब वोटों के रुप में देंगी।वहीं मौके पर उपस्थित आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव राम कुमार रवी जी ने कहा की विधायक जी क्षेत्र में दंगा करवाना चाहते हैं जो भीम आर्मी के रहते बिलकुल नहीं चलेगी। उन्होने कहा की जब विधानसभा सत्र चलती है तो विद्यायक जी के द्वारा रोजगार, स्वस्थ,शिक्षा,आकल की मुद्दा को भूलकर सिर्फ हिंदु मुस्लिम की बात कही जाती है जो निंदनीय है।वहीं जिला अध्यक्ष शशिरंजन भारती जी भी अपनी प्रतिक्रिया में कहा की अब पांकी में हिंदू भाई भी शशिभूषण मेहता जी के साथ नहीं है आज संविधान की युग है धर्म की बात नही संविधान की बात करने की जरूरत है। मौके पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष शशिरंजन भारती,पांकी प्रखंड अध्यक्ष मतीन अहमद सहित भीम आर्मी जिला सचिव अनुराग भारती ,सीताराम कुमार,सुहैल अंसारी, दिनेश अंबेडकर, दीपक अम्बेडकर,चंदन आजाद, जी,चुनमुन कुमार,आशा अंबेडकर ,गीता आंबेडकर, नजना खातून,गुलशन अहमद, मो अजीज,न्याजुल अंसारी,सुलेमान अंसारी,चंदन कुमार जी,सीताराम दास जी,उपेंद्र आजाद,संतोष रवी,अरविंद रवी,बजरंगी कुमार ,गिरजा राम,संजय राम,अमन भारती,अफजल अंसारी, मो इरफान फैसल अंसारी,फिरोज अंसारी, अनामुल अंसारी, समीम अंसारी,सलीम अंसारी ,सिराज अंसारी संजय राम,सजन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *