पांकी की सड़कों पर नाली का पानी का होगा जल्द समाधान: प्रमुख पंचम प्रसाद
पांकी मुख्य चौक की सड़कों पर नाली का पानी बहने और प्रोजेक्ट हरिवंश नारायण बालिका उच्च विद्यालय के गेट पर जल जमाव की समस्या को देखते हुए पांकी प्रमुख पंचम प्रसाद ने जे.ई और इंजीनियर के साथ मौके का जायजा लिया। उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए पहल की है।
स्कूली बच्चों और राहगीरों को हो रही थी परेशानी
प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि सड़कों पर नाली का पानी बहने और जल जमाव से स्कूली बच्चों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा।
समाधान के लिए पहल
प्रमुख पंचम प्रसाद ने जे.ई और इंजीनियर के साथ मिलकर समस्या का समाधान करने के लिए पहल की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।
मौके पर मौजूद थे कई प्रतिनिधि
इस दौरान मौके पर उपप्रमुख अमित चौहान, मुखिया प्रेम प्रसाद, उपमुखिया अनारिक राम, एनामुल आजाद सहित कई प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने मिलकर समस्या के समाधान के लिए चर्चा की और जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
