पांकी के थाना रोड में एक्वा आरओ केयर प्रतिष्ठा का हुआ भव्य शुभारंभ

पांकी के थाना रोड में एक्वा आरओ केयर प्रतिष्ठा का हुआ भव्य शुभारंभ
उद्घाटन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि समेत कई प्रबुद्ध लोग हुए शामिल
पांकी के थाना रोड स्थित बाबा मैरिज हॉल परिसर में बुधवार की दोपहर पांकी प्रखंड का पहला एक्वा आरओ केयर प्रतिष्ठा का भव्य शुभारंभ किया गया, शुभारंभ कार्यक्रम के पूर्व कार्यक्रम में शामिल जनप्रतिनिधि समेत प्रबुद्ध जनों को दुकान के संचालक मोहम्मद महमूद के द्वारा फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत कर किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मौके पर मौजूद लोगों के संबोधन में दुकान के संचालक मोहम्मद महमूद ने बताया कि प्रखंड वासियों की आवश्यकताओं को देखते हुए पहली बार पांकी में एक्वा आरओ केयर प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया है, उक्त दुकान में अनेकों ब्रांड के वॉटर प्यूरीफायर की बिक्री एवं उनके स्पेयर पार्ट्स की बिक्री के साथ लोगों को उचित मूल्य पर सर्विस की भी सुविधा दी जाएगी, उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर घरेलू एवं व्यवसायिक आरओ मशीन की सर्विस की जाएगी,
आपको बता दें की प्रखंड के कई क्षेत्रों में पीने युक्त पानी का धोर अभाव है इस समस्या को वॉटर प्यूरीफायर के द्वारा ही दूर किया जा सकता है दूषित पानी पीने से हम कई बीमारियों को आमंत्रित करते हैं इसलिए आज लगभग हर घर के लोग स्वच्छ पानी हेतु वॉटर प्यूरीफायर का सहायता ले रहे हैं ऐसे में पांकी प्रखंड जैसे छोटे क्षेत्र में उक्त प्रतिष्ठान के खुलने से प्रखंड वासियों को वॉटर प्यूरीफायर संबंधित समस्याओं का समाधान होने की संभावना जगी है जिससे लोगों में हर्ष का भी माहौल है।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मौके पर पंचायत के प्रतिनिधि समेत समाजसेवी अजय विश्वकर्मा सज्जाद हुसैन नौशाद अंसारी शन्नी अरविंद पांडे प्रमोद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।