पांकी के सरौना गांव निवासी अदिति कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में की बेहतर प्रदर्शन
पांकी के सरौना गांव निवासी अदिति कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में की बेहतर प्रदर्शन
91.60% अंक लाकर गांव की छात्रा ने विद्यालय समेत पूरे प्रखंड का बढ़ाया मान
पांकी प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र खाप सरौना निवासी डॉ रंजीत कुमार शर्मा की पुत्री अदिति कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर अपने गांव समेत पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया है, छात्रा अदिति कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 91.60% यानी 458 अंक प्राप्त कर प्रखंड में सर्वोच्च स्थान प्राप्त की है।
छात्रा अदिति कुमारी के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने के बाद विद्यालय परिवार, समेत उनके माता-पिता व ग्राम वासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि छात्रा अदिति कुमारी की शिक्षा प्रारंभ से ही एसेंट पब्लिक स्कूल पांकी से हुई है वह बचपन से ही मेधावी रही है उक्त जानकारी देते हुए उनके पिता डॉ रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि अपने बच्चों को बेहतर करने हेतु सदैव प्रेरित करते रहते हैं जिसका उदाहरण है कि आज उनकी बच्ची मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की है इससे पूर्व भी उनकी एक और बच्ची ने भी मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर पूरे प्रखंड का मान बढ़ाया था। छात्र आदित्य कुमारी ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई कर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती है।
छात्रा के द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर खुशी व्यक्त करते हुए शिक्षक विकास प्रजापति ने बताया कि एसेंट पब्लिक स्कूल में अध्यनरत ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राएं किसी से काम नहीं है छात्र-छात्राएं लगातार बेहतर प्रदर्शन कर परचम लहरा रहे हैं जो पूरे प्रखंड के लिए गर्व की बात है।
