पांकी के सोनाली बजाज शोरूम में लॉन्च हुई बजाज की धांसू बाइक पल्सर एन 150
पांकी के सोनाली बजाज शोरूम में लॉन्च हुई बजाज की धांसू बाइक पल्सर एन 150
पांकी प्रखंड के थाना रोड स्थित सोनाली बजाज शोरूम में शनिवार की दोपहर बड़े ही धूमधाम से बजाज की धांसू बाइक पल्सर एन 150 लांच की गई, इस अवसर पर बजाज के डिवीजनल मैनेजर एल लीलाधर एवं सर्विस मैनेजर एम सेन पांकी सोनाली बजाज के सर्विस मैनेजर मोहम्मद शरीफ समेत सोनाली बजाज की कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से केक काटकर एवं पर्दे हटाकर बाइक लॉन्च की गई, इस अवसर पर मौके पर उपस्थित ग्राहकों एवं लोगों के संबोधन में डिविजनल मैनेजर ने बताया कि बजाज ने एन 160 के बाद काफी कम कीमत में एन 150 बाइक लॉन्च की है जो दमदार माइलेज के साथ बेहद आकर्षक एवं स्पोर्टी लुक के साथ कई रंगों में उपलब्ध है, इस बाइक में कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को बेहद पसंद आने वाली है व यह बाइक अब बहुत जल्द सभी बाइक को पीछे छोड़ने वाली है।
बाइक लॉन्च के बाद कई ग्राहकों ने धांसू बाइक की बुकिंग भी करवाई वहीं पल्सर एन150 के पहले ग्राहक को डिविजनल मैनेजर ने चाबी एवं उपहार देकर सम्मानित भी किया। मौके पर मौजूद शोरूम के प्रबंधक ने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका पहला कर्तव्य है त्योहारों के इस सीजन में सभी बाइक पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, सबसे ज्यादा डिस्काउंट पल्सर 150 पर 7200 रूपए का है।
बाइक लांच होने के दौरान मौके पर सोनाली बजाज के सभी कर्मचारियों समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
