पांकी के सगालीम में राशन लेने गए लाभुक को डीलर के दबंग पुत्र ने की डंडे से पिट कर किया घायल, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
पांकी के सगालीम में राशन लेने गए लाभुक को डीलर के दबंग पुत्र ने की डंडे से पिट कर किया घायल, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग
पांकी प्रखंड के सगालीम गांव के डीलर राम लखन साव के दबंग पुत्र के द्वारा मानक के अनुसार राशन मांगे जाने पर लाभुक के साथ बर्बरता पूर्वक डंडे से पीट कर घायल करने का मामला प्रकाश में आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सगालिम गांव निवासी डीलर रामलखन साव अनुज्ञप्ति संख्या 19/91 प्रतिदिन की भांति बुधवार को राशन का वितरण कर रहे थे इस बीच राशन लेने पहुंचे पीला कार्डधारी लाभुक संदीप कुमार ने डीलर से मानक के अनुसार 35 किलो राशन की मांग की, डीलर के द्वारा पूर्व की भांति उन्हें 35 किलो की जगह मात्र 30 किलो ही राशन दिया जा रहा था, मानक के अनुसार राशन नहीं मिलने से कई लाभुकों ने नाराजगी जाहिर की जिसके बाद डीलर के दबंग पुत्र ने राशन लेने पहुंचे लाभुक संदीप कुमार की डंडे से पीट कर घायल कर दिया, हालांकि इस दौरान राशन लेने गए अन्य लाभुकों ने किसी तरह घायल संदीप कुमार को बचाया।
घटना के बाद सभी लाभुक आक्रोशित हो गए , पीड़ित समेत कई ग्रामीणों ने लिखित आवेदन तैयार कर खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने बताया की डीलर राशन वितरण में अपनी मनमानी करते हैं लाल कार्ड धारकों को प्रति व्यक्ति आधा किलो राशन काट कर दिया जाता है,वहीं पीले कार्ड धारकों को 35 किलो की जगह मात्र 30 किलो ही दिया जाता है वर्षों से डीलर ऐसा करते आ रहे हैं जिस पर कोई कार्रवाई नहीं होना कई सवाल को खड़ा करता है।
इस संबंध में डीलर रामलखन साव ने स्वयं मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वे पीले कार्ड धारकों को 35 किलो की जगह 30 किलो ही राशन देते हैं वहीं लाभुक के साथ हुई मारपीट क मामले को भी सही बतलाया।
इस संबंध में खाद्य पूर्ति पदाधिकारी आशीष खलको ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है, शुक्रवार को वे स्थल जांच करेंगे व मामला सत्य पाया जाएगा तो तत्काल कार्रवाई भी करेंगे।
