पांकी के सगालीम में बाल संस्कार विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए प्रखंड प्रमुख
पांकी प्रखंड के सगालीम बस स्टैंड के समीप बाल संस्कार विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद एवं मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार शामिल हुए। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद एवं मजदूर किसान महाविद्यालय के प्राचार्य को विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत नृत्य एवं अन्य कला की शानदार प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के संबोधन में प्रखंड प्रमुख ने कहा कि बड़े ही हर्ष की बात है कि एक छोटे से पंचायत में इस तरह के विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जहां स्कूली बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है। वहीं कार्यक्रम के संबोधन में प्राचार्य डॉ दिलीप कुमार राम ने कहा कि बेहद कम समय में इस विद्यालय ने अपनी अलग पहचान बनाई है यहां के बच्चे बेहद मेधावी है उन्होंने बच्चों के कला की प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों की भी सराहना की। मौके पर कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों समेत सैकड़ो की संख्या में अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

