पांकी के मजदूर किसान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

पांकी के मजदूर किसान महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित

प्रखंड के डंडार कला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय में शनिवार की दोपहर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई चर्चित महिलाओं को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार राम डॉ बिंदेश्वरी सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर पूनम टोप्पो पांकी मध्य जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी पांकी पश्चिमी जिला परिषद सदस्य निधि सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मजदूर किसान महाविद्यालय की ओर से जिला परिषद सदस्य एवं पुलिस इंस्पेक्टर को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संबोधन में प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार राम ने कहा कि आज का दिन महिलाओं की उपलब्धियां को सलाम करने का दिन है, इस दिन को महिलाओं की आर्थिक सांस्कृतिक राजनीतिक सामाजिक तमाम उपलब्धियां को उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। साथ उन्हे यह एहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास है, उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन स्त्रियों के साहस को सम्मान करना है जो हमारे इर्द-गिर्द रहती है और अपने-अपने तरीके से रोजाना संघर्ष करके परिस्थितियों को बदल सफल हो रही हैं, सम्मान पाने के बाद जिला परिषद सदस्य खुशबू कुमारी ने मौके पर मौजूद महाविद्यालय के सभी छात्राओं को बेहतर करने हेतु प्रेरित किया व कहा कि आज महिलाएं पुरुषों की तुलना में हर क्षेत्र में आगे निकल चुकी हैं जिसका मुख्य कारण शिक्षित होना है, उन्होंने छात्राओं को खूब मन लगा कर पढ़ने एवं सफल होने की शुभकामनाएं दी।
इस दौरान मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।