पांकी के मजदूर किसान महाविद्यालय का मनाया गया 45 वां स्थापना दिवस
पांकी के मजदूर किसान महाविद्यालय का मनाया गया 45 वां स्थापना दिवस
प्रखंड के डंडार कला स्थित मजदूर किसान महाविद्यालय का 45 वां स्थापना दिवस सोमवार की दोपहर महाविद्यालय के सभागार में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय परिसर स्थित मां सरस्वती की भव्य प्रतिमा पर अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार राम सचिव डॉक्टर बिंदेश्वरी सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई,
जिसके बाद महाविद्यालय के कर्मचारियों के द्वारा सभी अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान कि सानदार प्रस्तुति दी गई व झारखंडी लोकगीत व नृत्य की भी शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के संबोधन में प्राचार्य डॉक्टर दिलीप कुमार राम ने कहा की आज यह महाविद्यालय प्रखंड ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य में शिक्षा की अलख जगा रहा है, 45 वें स्थापना दिवस के अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय की उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा कि महाविद्यालय में स्वच्छ एवं शांत वातावरण के साथ पर्याप्त क्लासरूम की व्यवस्था, अनुभवी शिक्षक, स्मार्ट क्लास, वाई-फाई, एनसीसी एवं एनएसएस यूनिट सोलर एनर्जी के साथ-साथ बेहतरीन व्यवस्था छात्रों को समर्पित है जिस कारण आज यहां के छात्र-छात्राएं पूरे राज्य में नहीं बल्कि देश में अपनी परचम लहरा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का प्रयास है कि प्रत्येक छात्र सफल हो ताकि इस विद्यालय की पहचान दिन प्रतिदिन बढ़ती रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें और बेहतर करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान मौके पर डंडार पंचायत के मुखिया प्रदुमन सिंह, दानदाता सदस्य संकटेश्वर सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंहा, कविता सिंह, एनएसएस के पुरुषोत्तमन सिंह ,प्रोफेसर राजकमल वर्मा, आलोक कुमार पाठक, जमशेद आलम, साधु मांझी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

